सामुदायिक भवन का भव्य लोकार्पण उपजिलाधिकारी ने किया
किशनी के नैगवा में 57 वर्षों से हो रही रामलीला का मंचन मंगलवार को से प्रारम्भ हुआ
मैनपुरी/नैगवा (नगर संवाद)। विगत वर्षों की तरह इस बार भी मैनपुरी जनपद के किशनी तहसील में नैगवा गांव में पिछले 56 वर्षों से होती चली आ रही रामलीला का 57वे वर्ष की रामलीला का शुभारंभ हुआ । “नवयुवक मंगल दल रामलीला समिति नैगवां” द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
रामलीला के दौरान मुख्य अतिथि किशनी तहसील के उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा रहे, जिन्होने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर व गणेश आरती करके रामलीला के आयोजन का शुभारंभ किया।
वहीं गांव में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया। जहां गांव में वरिष्ठ वो गणमान्य लोगों के मौजूदगी में यह लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
रामलीला मंचन के शुभारंभ के दौरान मुख्य रूप से नवयुवक मंगल दल रामलीला समिति नैगवां के संरक्षक सर्वदार सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह, संजीव चौहान, संजय सिंह चौहान, पंडित संदीप त्रिपाठी, प्रवन्ध रामलीला समिति बिभु चौहान, ललित सिंह, सुभाष बाबा, राघवेंद्र सिंह, जगतपाल सिंह आदि मौजूद रहे…..



