गुजैनी दबौली नहर पुलिया चौड़ी करवा कर नई नहर पुलिया का निर्माण कराएंगे : विधायक सुरेंद्र मैथानी

0
132
गुजैनी दबौली नहर पुलिया चौड़ी करवा कर नई नहर पुलिया का निर्माण कराएंगे : विधायक सुरेंद्र मैथानी

राधाकृष्ण शुक्ला

कानपुर (नगर संवाद)। जन जागृति मंच के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विनोद मिश्र  ने गोविंद नगर क्षेत्र के  विधायक  सुरेंद्र मैथानी  को ज्ञापन देकर गुजैनी दबौली नहर पुलिया को चौड़ी करवा कर जर्जर पुलिया का पुनर्निर्माण  करवाने की मांग की ।

मंच अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने विधायक  मैथानी  को बताया कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दबौली और गुजैनी कॉलोनी के निर्माण के समय लगभग चार दशक पूर्व नहर पर छोटी पुलिया का निर्माण कराया था लेकिन तब क्षेत्र की आबादी सीमिति  थी  अब दबौली एवं गुजैनी की आबादी बढ़ जाने से वह पुलिया छोटी और बेहद कमजोर  हो गई है  5 नवंबर 2024 को इस खुली एवं  उफनाती नहर में 59 ए ब्लॉक दबौली  निवासी प्रह्लाद दुबे का  9  वर्षीय बेटा नहर में गिरकर बह गया था वह तो आसपास के लोगों की सजगता से बच्चे  को बचा लिया गया नहर पुलिया पर अराजक तत्वों ने रेलिंग पूरी तरीके से तोड़ डाली  है  पुलिया कमजोर होने के कारण  दुर्घटनाओं का खतरा  बढ़ता जा रहा है 5 नवंबर 2024 को बालक के नहर में गिरने पर मैंने समाचार पत्रों के माध्यम से तत्काल उसी  समय आवाज को उठाया सिंचाई विभाग द्वारा टूटी रेलिंग के स्थान पर नई पुलिया के निर्माण होने तक वैकल्पिक काम चलाउ रूप से लोहे के पाइप लगवा दिए गए ताकि कोई वाहन सवार वाहन सहित नहर में ना गिर  सके सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नवंबर मास में आश्वासन दिया  गया था कि इस काम चलाउ रेलिंग पर  टीन सेड  लगाई जाएगी लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी वादा कर भूल गए उन्होंने टीन सेड़ नहीं लगाया अराजक तत्व नहर में कूड़ा डालकर नहर को सकरा कर रहे हैं  पुलिया बेहद  दुर्दशा ग्रस्त और कमजोर है यदि  यह पुलिया नए सिरे से न बनवाई गई तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है इस पर  मैथानी ने कहा की हर हालत में गुजैनी दबौली नहर पुलिया का अति शीघ्र निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गुजैनी दबौली नहर पुलिया को चौड़ा करवा कर नए सिरे से नहर की पुलिया बनवाएंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here