कानपुर। कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर जेके टेंपल में 6 दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम में कला कुंज की तरफ से 2 घंटे की प्रस्तुति दी गई जिसमें बहुत सारे छोटे बड़े कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भगवान की आराधना करी इन प्रस्तुतियों के श्रृंखला में पांचवें दिन द्रौपदी एक्ट,मीराबाई की भक्ति भाव नृत्य के माधयम से और भावपूर्वक चित्रों को दिखाया गया जो की छोटे मंच से आए हुए बच्चों ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति इतने बड़े मंच में दी कला कुंज विगत कई वर्षों से हर प्रकार के कलाकारों को एक मंच में प्रस्तुति देने के लिए प्रोत्साहित करता है एवं उन्हें सम्मानित. करता है.. कला कुंज संगीत चिकित्सा के रूप में भी महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करता है जिसमें की 10 से 12 वालंटियर महिलाएं जो की इन कलाकारों की साथ सजा तैयारी अभ्यास आदि की व्यवस्था करती हैं और इनको मंच में पहुंचने तक उनके प्रस्तुति देने तक उनकी सेवा करती हैं.. कला कुंज की फाउंडर डॉ राखी बाजपेई कई वर्षों से इसी प्रकार की कलाकारों के साथ जुड़कर और उनकी सेवा को देश में रखकर बच्चों में संगीत शिक्षा निशुल्क दे रही हैं।