पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना रहेगी प्राथमिकता:डीआईजी

0
66

झाँसी:नवागंतुक डीआईजी केशव कुमार चौधरी बुधवार देर शाम झाँसी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।डीआईजी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता है।वर्ष-2009 बैच आईपीएस अफसर केशव कुमार चौधरी मूलरूप से बिहार के दरभंगा निवासी है।अभी तक आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।इससे पहले कानपुर देहात,बहराइच,रामपुर,जौनपुर,चित्रकूट आदि जनपदों में पुलिस कप्तान के पद पर तैनाती के दौरान आम जन मानस को अपनी अच्छी पुलिसिंग दे चुके है।प्रदेश में उनकी गिनती ईमानदार छवि के तेजतर्रार आईपीएस अफ़सरो में होती है।चित्रकूट जनपद में तैनाती के दौरान उन्होंने डकैतों का सफाया करने का काम कर चुके है।डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि रेंज के सभी जनपदों में ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस करे।अपराधियों को सजा दिलाने में कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी।और पुरानी घटनाओं के खुलासे के लिए नए सिरे से योजना बनाई जाएगी।पीड़ितों को थाना स्तर पर ही इंसाफ मिलेगा।अपराधियों की निगरानी के लिए टीम बनाई जाएगी।पुलिस में अनुशासन बनाया जाएगा और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here