माँ के भक्तों का अंदाज ही निराला होता है

0
60

कानपुर (नगर संवाद)। माँ के भक्तों की बात ही निराली होती है, कुछ भी कर दिखाने का जज्बा और भक्तिमय, गरिमयी माता के गुणगान करते सदैव देखे जा सकते है। उन्ही में एक कानपुर निवासी आशीष सिंह राणा है जिन्होंने देश दुनियाभर से अलग रहन सहन अपनाकर एक अद्भुत मिशाल कायम की है। कानपुर नगर के बर्रा बाईपास पर स्थित अपने आवास पर “जय माता दी’ नाम का ग्लो-साइन लगाया है। जो कि नेशनल हाइवे और आने जाने वाले राहगीरो को माँ के नाम के दर्शन का नजारा देखने को मिल रहा है।

आपको बताते चले कि यह आशीष राणा पुत्र जयवीर सिंह राणा है। पूर्व में माँ वैष्णो देवी के अनन्य भक्त जयवीर सिंह राणा जिन्होंने ने माई के भक्त होने की लालसा रखते हुए कानपुर के दामोदर नगर में माँ वैष्णो देवी गुफा मंदिर का निर्माण कराया था। जो कि विगत वर्षों से निरंतर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनीय तीर्थ स्थल बना हुआ है। हर वर्ष लाखो श्रद्धालुओं को माँ वैष्णो देवी के अद्भुत दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं। आशीष राणा से उनके इस भक्तिमय कार्य के लिए जब पूछ गया तो उन्होंने बताया कि यह भावना उनके पिता जी के भक्ति मार्ग दर्शन से प्राप्त हुआ जिसे कई वर्षों से मन मे जिज्ञासा लिए हुए थे जो कि आज पूरा हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here