राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा, राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज ने कड़ी कार्यवाही करने की मांग की

0
172

विवेक सिंह

कानपुर (नगर संवाद)। आगरा के सपा सांसद रामजीलाल द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है। पहले करणी सेना ने इस बयान के खिलाफ विरोध जताया, और अब हिंदू संगठनों ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

यह कहाँ है राष्ट्रिय ब्राह्मण समाज का ….

इसी कड़ी में राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज ने सपा सांसद के बयान की निंदा की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र अग्निहोत्री, प्रदेश महामंत्री पंडित पियूष कान्त मिश्र और संरक्षक पंडित राम प्रकाश मिश्र एव मुकेश दीक्षित (अध्यक्ष-कानपुर मण्डल युवा प्रकोष्ठ) ने मिलकर कहा कि भारत के वीर सपूतों के प्रति की गई अनवांछित टिप्पणियां निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धाओं ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और संस्कृति की रक्षा में समर्पित किया, ऐसे में इस तरह की अमर्यादित टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं।

केंद्र व प्रदेश की सरकार से की मांग ….

राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की उदंडता करने का साहस न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here