जब तक महिमा का ज्ञान न हों तब तक श्रध्दा नहीं : अनूप ठाकुर महाराज

0
209

हरदोई । ग्राम ग्राम लोनार में प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत के प्रथम दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने प्रथम दिवस की कथा को सुनाते हुए भागवत जी के महात्म्य का वर्णन किया! महाराज जी ने कहा कि जब तक हम सामने वाले व्यक्ति को जानते नहीं हैं  तब हमारे ह्रदय में उसके प्रति श्रध्दा उत्पन्न नहीं होती हैं तो हम सब जाने की भागवत क्या हैं इसके सुनने से क्या होता हैं परिक्षित जी ने इसें क्यों सुना! भागवत भक्ति ज्ञान वैराग्य का मिश्रण हैं, भागवत कथा शक्ति देने वाली हैं भागवत की कथा मुक्ति को देने वाली है, भागवत की कथा भक्ति को देने वाली हैं!

प्रमाण देते हुए अनूप ठाकुर ने कहा कि जो ज्ञान वैराग्य कलयुग के प्रभाव से बूढ़े हों गये थे भागवत सुनने से शक्ति प्राप्त करके तरुण हुए, महान खल धुंधकारी जो प्रेत योनि में चला गया था भागवत जी को सुनने से मुक्ति प्राप्त हुई, परिक्षित जो को श्राप का भय था जो कि भागवत कथा सुनने से अभय हो गयें और भक्ति जागृत हो गयीं परिक्षित जी का भागवत कथा सुनने से उद्धार हुआ ये सप्ताहिक परिपाटी वहीं से चली आ रहीं हैं! आयोजक परिक्षित रानू सिंह सप्तनीक, रामबाबू पाठक, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह डब्बू, उक्कू सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आलोक सिंह ईनायतपुर,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहें…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here