क्षत्रिय संगठन और क्षत्रिय समाज में खुशी की लहर, प्रशासन ने दी अनुमति की स्वीकृति 

0
217

आगरा (नगर संवाद)। आज एक वैलेंटाइन रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता सयुक्त क्षत्रिय समित के सयोजक ठाकुर गोरी शंकर सिंह सिकरवार ने की संचालन धनबीर तोमर ने की जिसमें गांव गांव में प्रचार प्रसार के लिए चार रथ चारों विधान सभाओं में प्रचार प्रसार हेतु । प्रशासन ने रामीघड़ी पर कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान करने की अनुमति क्षत्रिय संगठनों को प्रदान करने से पूरे समाज में खुशी की लहर दौड़ गई हैं मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिलीप सिंह चौहान ने बताया चारों ओर से लोगों में कार्य क्रम को लेकर जवर्जस्त उत्साह हैं लगभग दस लाख लोगों के आने की भावना है। बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गांव गांव में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी । वरिष्ठ पत्रकार पंकज चौहान ने पत्रकार बंधुओं से सहयोग मांगा। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष हरीशंकर जसावत ने अधिक से अधिक लोगों से अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की । राजपूत यूथ बिग्रेड के राष्टीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार , रघबेंदर सिंह चौहान ने तन मन धन से सहयोग करने की और नोजवानों को आगे बढ कर आने की अपील की । 12अप्रैल के कार्य क्रम को सभी एकजुट हो कर सफल बनाने की अपील की गई ।

RAGHVRNDRA CHAUHAN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here