Wednesday, December 10, 2025
spot_img
Home Blog

जेड स्क्वायर मॉल में तैनात गार्ड की  तीसरी मंजिल से गिरने हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…

0

जेड स्क्वायर मॉल में गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

 पैर फिसलने से तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया था। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।

कानपुर(नगर संवाद)। जेड स्क्वायर मॉल में संदिग्ध परिस्थितियों में सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार, पैर फिसलने की वजह से गार्ड तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया था।

घटना मॉल के गेट नंबर छह नंबर गेट के सामने की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक गार्ड की शिनाख्त बृजभान यादव (45) के रूप में हुई है। उसके साथी गार्डों ने बताया कि बृजभान का पत्नी से विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।

ऐतिहासिक रामलीला का 57वाँ मंचन का उपजिलाधिकारी ने किया शुभारंभ 

0

सामुदायिक भवन का भव्य लोकार्पण उपजिलाधिकारी ने किया 

किशनी के नैगवा में 57 वर्षों से हो रही रामलीला का मंचन मंगलवार को से प्रारम्भ हुआ 

मैनपुरी/नैगवा (नगर संवाद)।  विगत वर्षों की तरह इस बार भी मैनपुरी जनपद के किशनी तहसील में नैगवा गांव में पिछले 56 वर्षों से होती चली आ रही रामलीला का 57वे वर्ष की रामलीला का शुभारंभ हुआ । “नवयुवक मंगल दल रामलीला समिति नैगवां” द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।

रामलीला के दौरान मुख्य अतिथि किशनी तहसील के उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा रहे, जिन्होने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर व गणेश आरती करके  रामलीला  के आयोजन का शुभारंभ किया। 

वहीं गांव में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया। जहां गांव में वरिष्ठ वो गणमान्य लोगों के मौजूदगी में यह लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

रामलीला मंचन के शुभारंभ के दौरान मुख्य रूप से नवयुवक मंगल दल रामलीला समिति नैगवां के संरक्षक सर्वदार सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह, संजीव चौहान, संजय सिंह चौहान, पंडित संदीप त्रिपाठी, प्रवन्ध रामलीला समिति बिभु चौहान, ललित सिंह, सुभाष बाबा, राघवेंद्र सिंह, जगतपाल सिंह आदि मौजूद रहे…..

अखिलेश दुबे से गठजोड़ में 3 सीओ, एक इंस्पेक्टर और KDA के दो कर्मी, कंपनी भी बनाई;

0

Kanpur।  खुलेगा करोड़ों का लेनदेन

एसआईटी ने जेल में बंद कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे से संबंध रखने में ऋषिकांत शुक्ला समेत तीन क्षेत्राधिकारियों (सीओ), एक इंस्पेक्टर और केडीए के दो कर्मचारियों को नोटिस भेजे हैं। उन्हें बयान देने के लिए भी बुलाया है। शिकायतकर्ताओं का इन सभी लोगों पर अखिलेश दुबे के वसूली के खेल में शामिल होने का आरोप है।

कमिश्नरी पुलिस की ओर से गठित एसआईटी दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे आरोपों में एफआईआर कराकर वसूली करने वाले गिरोह की जांच कर रही है। एसआईटी के पास अब तक 17 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं, जिनमें से 12 से ज्यादा मामले अखिलेश दुबे और उसके साथियों से जुड़े हुए हैं।

भाजपा नेता रवि सतीजा, होटल कारोबारी सुरेश पाल, एक अधिवक्ता, संस्था के महामंत्री शैलेंद्र कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई हैं। इन मामलों के वादी और नए शिकायतकर्ताओं ने एसआईटी को वसूली के खेल में पुलिस के अधिकारी, केडीए, राजस्व विभाग के स्टाफ के संलिप्त होने के साक्ष्य दिए हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कई क्षेत्राधिकारी, केडीए के कर्मचारी अक्सर अखिलेश दुबे के कार्यालय में उससे मिलने आया करते थे। 

ये अफसर आए जांच के दायरे में

स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि एसआईटी ने मैनपुरी में तैनात सीओ ऋषिकांत शुक्ला, लखनऊ में तैनात सीओ विकास पांडेय, हरदोई में तैनात सीओ संतोष सिंह, इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी, केडीए उपाध्यक्ष के पूर्व पीए महेंद्र सोलंकी और मौजूदा केडीए वीसी के पीए कश्यपकांत दुबे को नोटिस भेजे हैं। ऋषिकांत शुक्ला शहर में एसओजी प्रभारी रहे। उन्होंने कई एनकाउंटर किए। प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर और सीओ बने। इसी तरह संतोष सिंह पूर्व में इंस्पेक्टर और प्रोन्नत होकर शहर में तैनात रहे। विकास पांडेय भी कानपुर में रह चुके हैं। महेंद्र सोलंकी मौजूदा समय में बस्ती प्राधिकरण में तैनात हैं।

तीन डिप्टी एसपी ने अखिलेश संग मिलकर बनाई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी

कानपुर शहर में तैनात रहे ऋषिकांत शुक्ला समेत तीन डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और केडीए के पूर्व और वर्तमान उपाध्यक्ष के पीए के खिलाफ एसआईटी को अखिलेश दुबे के साथ जमीन के कारोबार और आर्थिक लेनदेन में संलिप्त होने के सबूत मिले हैं। परिजनों के नाम कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये के धंधे की बात भी पता चली है।

यह सबूत शिकायतकर्ताओं ने पुलिस के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने पहले आरोप लगाया था फिर बयान देने के दौरान इन्हें सबूत भी उपलब्ध करा दिए। सूत्र बताते हैं कि एसआईटी के अधिकारी नोटिस जारी होने वाले छह सरकारी कर्मियों से सवाल-जवाब कर सकते हैं।

अखिलेश दुबे और उसके साथियों की कई संपत्तियां कई शहरों में


अधिकारियों के मुताबिक, अखिलेश दुबे और उसके साथियों की कई संपत्तियां कानपुर और अन्य शहरों में हैं। इनकी जांच पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन, केडीए और अन्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। इनकी जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। एसआईटी और कमिश्नरी के अधिकारी अभी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

बिठूर, नौबस्ता, किदवईनगर आदि स्थानों पर खरीदी गई जमीनें
एसआईटी के सामने शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जिले में तैनाती के समय तीनों सीओ वर्तमान में मैनपुरी में तैनात सीओ ऋषिकांत शुक्ला, लखनऊ में सीओ विकास पांडेय, हरदोई में सीओ संतोष सिंह और केडीए उपाध्यक्ष के पूर्व पीए महेंद्र सोलंकी, मौजूदा केडीए वीसी के पीए कश्यपकांत दुबे, इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने अखिलेश दुबे और उसके कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर सस्ते दामों पर विवादित जमीनें खरीदीं। ये जमीनें बिठूर, नौबस्ता, किदवईनगर आदि स्थानों पर खरीदी गई हैं।

अब इन जमीनों को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। उनको इस संबंध में जमीनों के कुछ साक्ष्य भी दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि अखिलेश दुबे और साथियों के खिलाफ एफआईआर कराने वाले वादी भी कई साक्ष्य दे चुके हैं।

कर्मचारी नेता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं की भी पहुंचीं शिकायतें
एसआईटी के पास जमीन संबंधी मामलों में कर्मचारी नेता और सत्ताधारी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी शिकायतें पहुंची हैं। इसमें जमीन कब्जा करने और उसकी सेटिंग कराने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों ने जमीन के दस्तावेज तैयार कराने और उसको बिकवाने में सहयोग किया है। कुछ जगहों पर गवाही भी दी है। अखिलेश दुबे और उसके साथियों का उन पर हाथ रहा है। 

नौ शिकायतों में जांच हो चुकी लगभग पूरी
एसआईटी के पास साकेतनगर की महिला कारोबारी, तात्याटोपेनगर के होटल व्यवसायी समेत 12 से अधिक शिकायतों की जांच में से नौ की जांच शनिवार तक लगभग पूरी हो चुकी है। शनिवार को तीन शिकायकर्ताओं ने बयान दर्ज कराए। कुछ ने कागजी दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी दिए हैं। अब कमिश्नरी पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर कराई जाएगी।

केडीए वीसी ने निजी सचिव को पद से हटाया
अखिलेश दुबे से जुड़े पुलिस अधिकारियों और केडीए के दो कर्मचारियों के नाम एसआईटी का नोटिस जारी होने के बाद केडीए वीसी ने अपने वर्तमान निजी सचिव कश्यपकांत दुबे को निजी सचिव पद से हटा दिया है। कश्यपकांत पिछले करीब तीन साल से केडीए वीसी के सचिव का काम देख रहे हैं। अब वीसी के निजी सचिव का काम अमित श्रीवास्तव देखेंगे। 

इंस्पेक्टर ने कई लोगों को पहुंचाया था अखिलेश के दरबार
एसआईटी को पुलिस कमिश्नर के पीआरओ रहे इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी के कई लोगों को अखिलेश के दरबार में पहुंचाने के साक्ष्य मिले हैं। सबसे पहले भाजपा नेता रवि सतीजा ने ही उस पर केस खत्म कराने की बात कहकर अखिलेश दुबे से मुलाकात कराने का आरोप लगाया था। रवि सतीजा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की एफआईआर होने के बाद पुलिस कमिश्नर से मिलने गए थे।

इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी पर जेल में बंद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय और अखिलेश दुबे के लिए कार्य करने के कई गंभीर आरोप हैं। सोशल मीडिया पर दीनू उपाध्याय के साथ उसकी फोटो भी वायरल हो रही है।

इसी तरह, एसआईटी के सामने शिकायतकर्ताओं ने बर्रा, नौबस्ता, किदवईनगर, जूही, गोविंदनगर थाने के पूर्व के कुछ इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज के अखिलेश दुबे के साथ संलिप्त होने और विवादित मामलों की सूचना देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूर्व की तहरीर भी दिखाई हैं जिसमें कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उनके खिलाफ ही कार्रवाई की गई थी। 

छोटे बड़े कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भगवान की आराधना दिखाई 

0

कानपुर। कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर जेके टेंपल में 6 दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम में कला कुंज की तरफ से 2 घंटे की प्रस्तुति दी गई जिसमें बहुत सारे छोटे बड़े कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भगवान की आराधना करी इन प्रस्तुतियों के श्रृंखला में पांचवें दिन द्रौपदी एक्ट,मीराबाई की भक्ति भाव नृत्य के माधयम से और भावपूर्वक चित्रों को दिखाया गया जो की छोटे मंच से आए हुए बच्चों ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति इतने बड़े मंच में दी कला कुंज विगत कई वर्षों से हर प्रकार के कलाकारों को एक मंच में प्रस्तुति देने के लिए प्रोत्साहित करता है एवं उन्हें सम्मानित. करता है.. कला कुंज संगीत चिकित्सा के रूप में भी महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करता है जिसमें की 10 से 12 वालंटियर महिलाएं जो की इन कलाकारों की साथ सजा तैयारी अभ्यास आदि की व्यवस्था करती हैं और इनको मंच में पहुंचने तक उनके प्रस्तुति देने तक उनकी सेवा करती हैं.. कला कुंज की फाउंडर डॉ राखी बाजपेई कई वर्षों से इसी प्रकार की कलाकारों के साथ जुड़कर और उनकी सेवा को देश में रखकर बच्चों में संगीत शिक्षा निशुल्क दे रही हैं।

किसान जागरूकता अभियान चलाया गया….

0

राधाकृष्ण शुक्ला

कानपुर (नगर संवाद)।  शासन के निर्देशानुसार खरीफ मौसम में उगायी जाने वाली प्रमुख फसलों से सम्बन्धित आधुनिक कृषि तकनीकी एवं जलवायु परिवर्तन प्रभावरोधी कृषि पद्धतियों की जानकारी कृषकों को प्रदान करने हेतु “विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025” को एक मिशन के रूप में दिनांक 29 मई, 2025 से दिनांक 12 जून, 2025 तक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके कम में दिनांक 03.06.2025 दिन मंगलवार को ओम पार्टी लॉन, सरैया दस्तम, अरौल, जी०टी० रोड, कानपुर नगर में कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। जिसमें सूर्य प्रताप शाही, मा० मा० मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ०प्र० मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें तथा इस अवसर पर डा० आनन्द कुमार सिंह, कुलपति, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुरः श्रीमती रश्मि लाम्बा, उप जिलाधिकारी, बिल्हौर,  टी०एम० त्रिपाठी, अपर कृषि निदेशक (कृषि रक्षा), उत्तर प्रदेश: श्रीदेव शर्मा, संयुक्त कृषि निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर,  चौधरी अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर;  घनश्याम वर्मा, उप कृषि निदेशक (भू०सं०), कानपुर मण्डल, कानपुर सहित कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर नगर तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, दिलीपनगर एवं उन्नाव के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मृदा, फसल, उर्वरक, बीमारियाँ, दलहन, तिलहन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरकों के प्रयोग आदि विषयों पर कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कार्यकम में लगभग 550 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।




पंचायत सहायकों की मनमानी रवैया से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ

0

बाराबंकी। ● आखिर इन लापरवाह पंचायत सहायकों पर क्यों मेहरबान है अधिकारी

सिद्धौर बाराबंकी सरकारी योजनाओं की रीढ़ माने जाने वाले पंचायत सहायक ही जब लापता हो जाएं तो व्यवस्था की पोल खुलना तय है।

  ग्राम पंचायत डिघावा, अचकमऊ और छतौरा में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है।

डिघावा पंचायत भवन – दोपहर 12 बजे: पंचायत सहायक शिवानी वर्मा के नदारद रहने के कारण आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी राशन कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड विधवा वृद्धा पेंशन व अन्य दस्तावेज़ बनवाने आए ग्रामीणों को मायूसी हाथ लगी । ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी में उन्हें जन सेवा केंद्रों का रुख करना पड़ता है, जहां उनसे मोटी रकम वसूली जाती है।

अचकमऊ में हाल और भी बुरा: यहाँ के पंचायत सहायक सुनील वर्मा तो मानो पंचायत भवन आना ही भूल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से उन्होंने पंचायत सहायक का चेहरा नहीं देखा। योजनाएं ठप पड़ी हैं और लोगों को अपने अधिकारों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

छतौरा में भी पंचायत सहायक लापता: पंचायत सहायक हिमांशु वर्मा के बारे में नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि वे जनपद से बाहर रह रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या उच्च अधिकारी इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्यवाही करते हैं

संवाददाता -रामकुमार वर्मा

बन रहा मानक विहीन नाल ग्रामीण में आक्रोश

0

बाराबंकी। हैदरगढ़ मार्ग स्थित  पूरे रुद्रा गांव में जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। लाखों की लागत से हो रहे निर्माण में नाले के बेड में न तो मिट्टी की कुटाई की गई और न ही सरिया डाला गया। जेसीबी से खुदाई के बाद सीधे सूखी गिट्टी, मोरंग और सीमेंट से मसाला डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विरोध दर्ज कराया, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के आगे ग्रामीणों की एक नहीं सुनी गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से नाले की उम्र बहुत ही कम रह जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी गांव में लगभग 200 मीटर नाले के निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद महज 100 मीटर ही निर्माण हो सका है।

कोठी कस्बे में भी महेश के दरवाजे से शुरू हुआ नाला निर्माण इसी तरह की अनियमितता का शिकार है।

इस संबंध में जिला पंचायत के अवर अभियंता अजय मिश्रा का कहना है कि यदि निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और निर्माण कार्य दोबारा कराया जाएगा।वही ग्रामीण का आरोप है कि नाले में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा कहीं न कहीं अधिकारियों की मिली भगत हो सकती है

संवाददाता रामकुमार वर्मा

भारतीय वैश्य महासभा रजिस्टर. की क्षेत्रीय  मीटिंग संपन्न हुई।

0

कानपुर | भारतीय वैश्य महासभा रजिस्टर्ड की एक मीटिंग वैश्य शिरोमणि सोमचंद गुप्ता के यहां संपन्न हुई। जिसमें वैश्य समाज के वक्ताओं ने भारतीय राजनीति में वैश्य समाज की अनदेखी और सत्ता में वैश्य समाज की भागीदारी न होने पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही वैश्य  समाज की एकता पर जोर दिया गया.। बैठक मैं संजय वन चेतना सेवा समिति रजिस्टर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रधान महासचिव डॉक्टर संजीव कुमार( बंटी बाबू), संजय वन चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सहारा के सुनील कुमार गुप्ता, राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।


यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से NIA की पूछताछ,पाकिस्तानी ISI से जुड़ाव का बड़ा खुलासा

0

दिल्ली/हरियाणा: सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थी—इस बात का खुलासा उसकी वॉट्सऐप चैट्स, क्लाउड स्टोरेज, और विदेश यात्राओं की जांच में हुआ है।

NIA की पूछताछ में सामने आया कि ज्योति के क्लाउड से बीएसएफ मूवमेंट, रेडार लोकेशन, और सीमावर्ती इलाकों के वीडियो मिले हैं।

पाकिस्तानी अधिकारी “दानिश” के संपर्क में रहने और भारत में खुफिया सूचनाएं साझा करने के आरोपों में ज्योति से पूछताछ जारी है।

बीते दो हफ्तों में तीन राज्यों से 12 जासूसी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जांच एजेंसियों का कहना है:

“सोशल मीडिया की आड़ में देश के दुश्मनों से जुड़े नेटवर्क पर हमारी नजर बनी रहेगी।” 

4 साल के बच्चे को सिगरेट देने पर डॉक्टर पर FIR…..

0

जालौन । जनपद में एक 4 साल के बच्चे को सिगरेट देने पर डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा- चिकित्सक डॉ. सुरेश चंद्र द्वारा 4-5 वर्ष के बच्चे को सिगरेट पिलाए और सिखाए जाने की एक वीडियो वायरल हुई थी, इस संबंध में डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो और तथ्यों के आधार पर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्षत्रिय संगठन और क्षत्रिय समाज में खुशी की लहर, प्रशासन ने दी अनुमति की स्वीकृति 

0

आगरा (नगर संवाद)। आज एक वैलेंटाइन रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता सयुक्त क्षत्रिय समित के सयोजक ठाकुर गोरी शंकर सिंह सिकरवार ने की संचालन धनबीर तोमर ने की जिसमें गांव गांव में प्रचार प्रसार के लिए चार रथ चारों विधान सभाओं में प्रचार प्रसार हेतु । प्रशासन ने रामीघड़ी पर कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान करने की अनुमति क्षत्रिय संगठनों को प्रदान करने से पूरे समाज में खुशी की लहर दौड़ गई हैं मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिलीप सिंह चौहान ने बताया चारों ओर से लोगों में कार्य क्रम को लेकर जवर्जस्त उत्साह हैं लगभग दस लाख लोगों के आने की भावना है। बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गांव गांव में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी । वरिष्ठ पत्रकार पंकज चौहान ने पत्रकार बंधुओं से सहयोग मांगा। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष हरीशंकर जसावत ने अधिक से अधिक लोगों से अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की । राजपूत यूथ बिग्रेड के राष्टीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार , रघबेंदर सिंह चौहान ने तन मन धन से सहयोग करने की और नोजवानों को आगे बढ कर आने की अपील की । 12अप्रैल के कार्य क्रम को सभी एकजुट हो कर सफल बनाने की अपील की गई ।

RAGHVRNDRA CHAUHAN