Thursday, December 11, 2025
spot_img
Home Blog Page 3

धूमधाम से मनाया गया पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा(सपा) का जन्मदिन

0

कानपुर (नगर संवाद)। कानपुर महानगर के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व किदवईनगर विधानसभा प्रत्याशी पं. ओम प्रकाश मिश्रा जी का जन्म दिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए मुकेश दीक्षित ने स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी।

 इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रवादी ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अग्निहोत्री, कानपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश दीक्षित, नंदकिशोर, सत्यम ठाकुर एव हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 गुजैनी दबौली नहर पुलिया चौड़ी करवा कर नई नहर पुलिया का निर्माण कराएंगे : विधायक सुरेंद्र मैथानी

0
गुजैनी दबौली नहर पुलिया चौड़ी करवा कर नई नहर पुलिया का निर्माण कराएंगे : विधायक सुरेंद्र मैथानी

राधाकृष्ण शुक्ला

कानपुर (नगर संवाद)। जन जागृति मंच के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विनोद मिश्र  ने गोविंद नगर क्षेत्र के  विधायक  सुरेंद्र मैथानी  को ज्ञापन देकर गुजैनी दबौली नहर पुलिया को चौड़ी करवा कर जर्जर पुलिया का पुनर्निर्माण  करवाने की मांग की ।

मंच अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने विधायक  मैथानी  को बताया कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दबौली और गुजैनी कॉलोनी के निर्माण के समय लगभग चार दशक पूर्व नहर पर छोटी पुलिया का निर्माण कराया था लेकिन तब क्षेत्र की आबादी सीमिति  थी  अब दबौली एवं गुजैनी की आबादी बढ़ जाने से वह पुलिया छोटी और बेहद कमजोर  हो गई है  5 नवंबर 2024 को इस खुली एवं  उफनाती नहर में 59 ए ब्लॉक दबौली  निवासी प्रह्लाद दुबे का  9  वर्षीय बेटा नहर में गिरकर बह गया था वह तो आसपास के लोगों की सजगता से बच्चे  को बचा लिया गया नहर पुलिया पर अराजक तत्वों ने रेलिंग पूरी तरीके से तोड़ डाली  है  पुलिया कमजोर होने के कारण  दुर्घटनाओं का खतरा  बढ़ता जा रहा है 5 नवंबर 2024 को बालक के नहर में गिरने पर मैंने समाचार पत्रों के माध्यम से तत्काल उसी  समय आवाज को उठाया सिंचाई विभाग द्वारा टूटी रेलिंग के स्थान पर नई पुलिया के निर्माण होने तक वैकल्पिक काम चलाउ रूप से लोहे के पाइप लगवा दिए गए ताकि कोई वाहन सवार वाहन सहित नहर में ना गिर  सके सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नवंबर मास में आश्वासन दिया  गया था कि इस काम चलाउ रेलिंग पर  टीन सेड  लगाई जाएगी लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी वादा कर भूल गए उन्होंने टीन सेड़ नहीं लगाया अराजक तत्व नहर में कूड़ा डालकर नहर को सकरा कर रहे हैं  पुलिया बेहद  दुर्दशा ग्रस्त और कमजोर है यदि  यह पुलिया नए सिरे से न बनवाई गई तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है इस पर  मैथानी ने कहा की हर हालत में गुजैनी दबौली नहर पुलिया का अति शीघ्र निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गुजैनी दबौली नहर पुलिया को चौड़ा करवा कर नए सिरे से नहर की पुलिया बनवाएंगे l

उत्‍तराखंड नहीं भोपाल की हैं महाकुंभ की ‘सुंदर साध्वी’, पिता प्राइवेट बस कंडक्टर, मां चलाती हैं बुटीक

0

भोपाल। प्रयागराज में महाकुंभ के मेले में शामिल होकर भोपाल की हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया की नई सनसनी बन गई हैं। दो दिन पहले उनका एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वह रथ पर साधु-संतों के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। कई लोगों ने उन्हें साध्वी की संज्ञा दे दी। फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। हर्षा ने बाद में स्पष्ट किया कि वह साध्वी नहीं हैं, लेकिन आध्यात्म से जुड़ी हैं। हर्षा भोपाल की रहने वाली हैं। हर्षा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एंकरिंग से की थी। करीब पांच वर्षों तक उन्होंने अपना प्रोफेशन जारी रखा। 

हर्षा की मां चलाती हैं बुटीक….

हर्षा रिछारिया की मां किरण रिछारिया परिवार के साथ भोपाल में रहती हैं। उन्होंने बताया कि हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया प्राइवेट बस में कंडक्टर हैं। मेरा हर्षा से छोटा एक बेटा कपिल है, जो प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

हर्षा नहीं बनेगी साध्वी- मां…..

मां किरण रिछारिया ने हर्षा के साध्वी बनने की बात पर कहा कि वह कभी साध्वी नहीं बनेगी। उसका सनातन की ओर रुझान है। वह उसके लिए काम करती रहेगी। वह अभी भोपाल से ज्यादा हरिद्वार में समय बिताती है। उसने कैलाश नंद गिरी महाराज से गुरुदीक्षा ली है। वह महादेव की कृपा से फेमस हुई है।

शादी का फैसला बेटी पर छोड़ा- पिता….

हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया ने कहा कि हमने बेटी का हमेशा साथ दिया है। उसके फैसलों ने हमें कभी परेशान नहीं किया है। हम उससे खुश हैं। शादी के सवाल पर कहा कि उसकी शादी की कोई प्लानिंग है। वह उसको ही तय करना है।

माँ के भक्तों का अंदाज ही निराला होता है

0

कानपुर (नगर संवाद)। माँ के भक्तों की बात ही निराली होती है, कुछ भी कर दिखाने का जज्बा और भक्तिमय, गरिमयी माता के गुणगान करते सदैव देखे जा सकते है। उन्ही में एक कानपुर निवासी आशीष सिंह राणा है जिन्होंने देश दुनियाभर से अलग रहन सहन अपनाकर एक अद्भुत मिशाल कायम की है। कानपुर नगर के बर्रा बाईपास पर स्थित अपने आवास पर “जय माता दी’ नाम का ग्लो-साइन लगाया है। जो कि नेशनल हाइवे और आने जाने वाले राहगीरो को माँ के नाम के दर्शन का नजारा देखने को मिल रहा है।

आपको बताते चले कि यह आशीष राणा पुत्र जयवीर सिंह राणा है। पूर्व में माँ वैष्णो देवी के अनन्य भक्त जयवीर सिंह राणा जिन्होंने ने माई के भक्त होने की लालसा रखते हुए कानपुर के दामोदर नगर में माँ वैष्णो देवी गुफा मंदिर का निर्माण कराया था। जो कि विगत वर्षों से निरंतर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनीय तीर्थ स्थल बना हुआ है। हर वर्ष लाखो श्रद्धालुओं को माँ वैष्णो देवी के अद्भुत दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं। आशीष राणा से उनके इस भक्तिमय कार्य के लिए जब पूछ गया तो उन्होंने बताया कि यह भावना उनके पिता जी के भक्ति मार्ग दर्शन से प्राप्त हुआ जिसे कई वर्षों से मन मे जिज्ञासा लिए हुए थे जो कि आज पूरा हो सका है।

पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना रहेगी प्राथमिकता:डीआईजी

0

झाँसी:नवागंतुक डीआईजी केशव कुमार चौधरी बुधवार देर शाम झाँसी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।डीआईजी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता है।वर्ष-2009 बैच आईपीएस अफसर केशव कुमार चौधरी मूलरूप से बिहार के दरभंगा निवासी है।अभी तक आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।इससे पहले कानपुर देहात,बहराइच,रामपुर,जौनपुर,चित्रकूट आदि जनपदों में पुलिस कप्तान के पद पर तैनाती के दौरान आम जन मानस को अपनी अच्छी पुलिसिंग दे चुके है।प्रदेश में उनकी गिनती ईमानदार छवि के तेजतर्रार आईपीएस अफ़सरो में होती है।चित्रकूट जनपद में तैनाती के दौरान उन्होंने डकैतों का सफाया करने का काम कर चुके है।डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि रेंज के सभी जनपदों में ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस करे।अपराधियों को सजा दिलाने में कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी।और पुरानी घटनाओं के खुलासे के लिए नए सिरे से योजना बनाई जाएगी।पीड़ितों को थाना स्तर पर ही इंसाफ मिलेगा।अपराधियों की निगरानी के लिए टीम बनाई जाएगी।पुलिस में अनुशासन बनाया जाएगा और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी..

  तकिया मेला की तैयारियां शुरू

0

पाटन/उन्नाव/नगर संवाद। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर व बाबा मोहब्बत शाह दरगाह परिसर में तकिया मेला में पौष माह के प्रथम बृहस्पतिवार 19 दिसंबर से शुरू होगा। तकिया मेला को लेकर मेला अधिकारी व तहसील प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर मंगलवार को परामर्श किया गया। जिसमें साफ सफाई मंदिर व मस्जिद की रंगाई ,पुताई, बिजली, पानी, सुरक्षा की व्यवस्था सहित ट्रांसपोर्ट व साइकिल स्टैंड को लेकर चर्चा की गई। तहसीलदार अरसला नाज ने बताया कि अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं व मेला की सफाई के लिए पत्र बनाकर भेज दिया गया है तथा साइकिल स्टैंड की नीलामी के लिए तहसीलदार ने पत्र जारी कर उसके अनुपालनार्थ नगर पंचायत बीघापुर व नगर पंचायत भगवंत नगर को प्रचार प्रसार की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। जिसकी नीलामी की तिथि 3 दिसंबर 2024 सुनिश्चित की गई है। तहसीलदार ने बताया कि निर्धारित तिथि में इच्छुक लोग 5 सौ रुपये की अग्रिम धनराशि जमा कर नीलामी के लिए बोली करने के लिए अधिकृत होंगे।

संविधान दिवस पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

0

कानपुर (नगर संवाद)| हमारे देश में हर साल 26 नवंबर के दिन राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया जाता है।

यह दिन वर्ष 1949 में पहली बार भारतीय संविधान को अपनाए जाने का प्रतीक है, जो कि 2 साल 11 माह 18 दिन में लिखकर ( बनकर) तैयार हुआ था। 

जो 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, जिससे भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया।

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है जो कि संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे।

संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर सन् 1946 को हुई थी यह संविधान के निर्माण की शुरुआत थी।

संविधान में पहला संशोधन साल 1951 में हुआ और तब से इसमें बदलाव होते रहे हैं।

संविधान सभी नागरिकों को अपने मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देने के साथ सरकार व उसके कार्यों की रूप रेखा को स्थापित करता है।

राष्ट्रीय संविधान दिवस इसके मूल्यों, न्याय, समानता और विविधिता में एकता के महत्व की याद दिलाता है।

इस दिन को मनाने के लिये स्कूलों और संस्थानों में विभिन्न समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में आज इस दिन के अवसर पर भाजपा

 अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी अनिल माथुर प्रतिनिधि संसदीय सदन सभापति एमएलसी दर्जा प्राप्त (सुरेन्द्र चौधरी) व दक्षिण जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा नरेश कठेरिया जी ने अपने साथी कार्यकर्ताओं संग श्याम नगर पी ए सी मोड़ स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि की तथा मौन रखकर उन्हें याद किया।

जनसुनवाई में कुशीनगर पुलिस ने गाड़े सफलता के झंडे- मिला अव्वल स्थान 

0

 

 कुशीनगर (नगर संवाद) । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जनसुनवाई पोर्टल यानी आइजीआरएस पर शिकायती पत्रों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कुशीनगर पुलिस ने सफलता के झंडे गाडते हुए उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ  चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बदमाशों को जेल भेजने के अलावा जनपद पुलिस ने जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायती पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के मामले में भी अपनी सफलता के झंडा गाड़ दिए हैं। जिसके चलते पीड़ितों की शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर जनपद पुलिस को प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित, समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण एवं समाधान के लिए समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) प्रचलित है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के प्रत्येक थाने द्वारा समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है।जनपद पुलिस के उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण, IGRS शाखा, थानों में नियुक्त IGRS कर्मचारीगण तथा समस्त जांचकर्ताओं के अथक प्रयास से समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित, समयबद्ध, पारदर्शी, गुणवत्ता के साथ व सन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण/समाधान करते हुए तथा बिना कोई प्रार्थना पत्र डिफाल्टर हुए कुशीनगर पुलिस को वर्ष 2024 के माह अक्टूबर में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

 

जेड स्क्वायर मॉल में तैनात गार्ड की  तीसरी मंजिल से गिरने हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…

0

जेड स्क्वायर मॉल में गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

 पैर फिसलने से तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया था। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।

कानपुर(नगर संवाद)। जेड स्क्वायर मॉल में संदिग्ध परिस्थितियों में सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार, पैर फिसलने की वजह से गार्ड तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया था।

घटना मॉल के गेट नंबर छह नंबर गेट के सामने की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक गार्ड की शिनाख्त बृजभान यादव (45) के रूप में हुई है। उसके साथी गार्डों ने बताया कि बृजभान का पत्नी से विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।

Eminem – Stronger Than I Was

0

We woke reasonably late following the feast and free flowing wine the night before. After gathering ourselves and our packs, we headed down to our homestay family’s small dining room for breakfast.

Refreshingly, what was expected of her was the same thing that was expected of Lara Stone: to take a beautiful picture.

We were making our way to the Rila Mountains, where we were visiting the Rila Monastery where we enjoyed scrambled eggs, toast, mekitsi, local jam and peppermint tea.

We wandered the site with other tourists

Yet strangely the place did not seem crowded. I’m not sure if it was the sheer size of the place, or whether the masses congregated in one area and didn’t venture far from the main church, but I didn’t feel overwhelmed by tourists in the monastery.

Headed over Lions Bridge and made our way to the Sofia Synagogue, then sheltered in the Central Market Hall until the recurrent (but short-lived) mid-afternoon rain passed.

Feeling refreshed after an espresso, we walked a short distance to the small but welcoming Banya Bashi Mosque, then descended into the ancient Serdica complex.

We were exhausted after a long day of travel, so we headed back to the hotel and crashed.

I had low expectations about Sofia as a city, but after the walking tour I absolutely loved the place. This was an easy city to navigate, and it was a beautiful city – despite its ugly, staunch and stolid communist-built surrounds. Sofia has a very average facade as you enter the city, but once you lose yourself in the old town area, everything changes.

Clothes can transform your mood and confidence. Fashion moves so quickly that, unless you have a strong point of view, you can lose integrity. I like to be real. I don’t like things to be staged or fussy. I think I’d go mad if I didn’t have a place to escape to. You have to stay true to your heritage, that’s what your brand is about.